Hello Friends! HindiBibleVerse ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
ये वेबसाइट बनाने का यही उद्देश्य है कि हर एक व्यक्ति परमेश्वर को जाने और बाइबिल पढ़े |
बाइबिल हमें क्यों पढ़नी चाहिए?
बाइबल हमें इसलिए पढ़नी चाहिए ताकि हम परमेश्वर को जान सकें और परमेश्वर ने हमसे कितना प्यार किया वो पहचान सके।
बाइबिल हमें ये बताती है कि परमेश्वर ने हम से यानी कि संपूर्ण मानव जाति से इतना प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया यानी येशु मसीह ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश न हो पर अनंत जीवन पाए
इस वेबसाइट पर हम आपको बाइबिल से जुड़ी बातें बताएंगे।
जैसे बाइबल क्या होती है ?
और बाइबल से जुड़ी हर चीज़ तुम्हें बताएँगे|
बहुत ही आसान तरीके से आप जान सकते हैं कि, बाइबिल क्या होती है |
क्या बाइबिल सिर्फ ईसाइयों की होती है ? या फिर बाइबिल को और कोई भी जाति पढ़ सकते है?
ऐसे सवालो के जवाब जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए। हम आप को ऐसे और भी सवालो के जवाब हमारी वेबसाइट पर देंगे|
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए निचे दिये गये Whatsapp Icon पर क्लिक करिये जिससे आप सीधे हमारे Hindibibleverse ग्रुप में शामिल हो जओगे ।