प्रभु यीशु मसीह कौन है ?

क्या आप जानते हैं , प्रभु यीशु मसीह कौन हैं?

  1. तो सबसे पहले हम तो  यह जानेंगे कि प्रभु यीशु मसीह के नाम का अर्थ क्या होता है यह जानेंगे |
  • उद्धार करने वाला
  •  रक्षा करने वाला
  •  बचाने वाला
  •  छुड़ाने वाला
  • आजाद करने वाला
  • जयवंत करने वाला
  • चंगा करने वाला
  • सुरक्षित करने वाला
  • प्रभु यीशु मसी 100% परमेश्वर है | और प्रभु यीशु मसीह 100% इंसान भी है | प्रभु यीशु मसीह परमेश्वर है| जगत का यानी दुनिया का उद्धार करने के लिए प्रभु यीशु मसीह ने जन्म लिया | बाइबल यह कहती है कि वह स्वर्ग छोड़कर इस धरती पर आया ताकि संपूर्ण मानव जाति प्रभु यीशु के द्वारा उद्धार पा सके |
  • संपूर्ण मानव जाति पाप की वजह से नरक की ओर बढ़ रही थी , लेकिन परमेश्वर यानी कि हमारे प्रभु यीशु मसीह हम सबसे प्रेम करते थे उन्होंने हम सब मानव जाति पर अपनी दया, क्रुपा दिखाई | और जो सजा हमें मिलनी चाहिए थी , वह सजा उन्होंने अपने ऊपर ले ली जो सजा हमारे पापों के बदले हमें मिलनी चाहिए थी , वह सजा स्वयं परमेश्वर ने यानी कि प्रभु यीशु मसीह ने अपने ऊपर ले ली बाइबल हमें यह बताती है , कि वह यानी प्रभु यीशु मसीह हमारे पापों के लिए मारा गया गड़ा गया और तीसरे दिन जी उठा | प्रभु यीशु मसीह ने मौत को भी हरा दिया |
  • इन सभी  बातों से हमें पता लगता है कि प्रभु यीशु मसीह ही परमेश्वर हैं।
  • प्रभु येशु मसीह ने अपनी जान की परवाह करते हुए उसनहोने अपनी जान दी, हम इंसानों को पापो के लिए जो कर्ज चुकाना था वह हम कभी नहीं चुका सकते थे | क्योंकि पाप की सज़ा तो मृत्यु है। इसलीए प्रभु यीशु मसीह स्वर्ग को छोड़ कर दुनिया में गए ताकि हम इंसानों का कर्ज चुकाया जा सके। हम इंसानों को पापों की माफ़ी मिल जाये इस लिए उसनहोने अपनी जान दी|
  • हम इंसानों से तो ये पाप का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता था क्योंकि
    कर्ज चुकाने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए था जो पवित्र हो यानी जिसने एक भी पाप अपने जीवन में ना किया हो पर ऐसा व्यक्ति पुरे पृथ्वी भर में कोई ना था |
    तो स्वयं परमेश्वर को इंसान का रूप लेकर धरती पर आना पड़ा ताकि इंसान के पाप की सजा वो अपने ऊपर लेले और इंसानों को पाप के कर्जे से छुटकारा मिल सके

  • और इस तरह प्रभु यीशु मसीह ने पाप की उस दीवार को तोड़ दिया ,जो हम मनुष्यों को परमेश्वर से दूर करती थी | तो कुछ इस तरह से प्रभु येशु मसीह ने हमारे लिए स्वर्ग का रास्ता तैयार किया | उनके बारे में जो-जो बाइबिल में भविष्य वाणी पहले से ही हुई थी वो सभी हम प्रभु यीशु मसीह के जीवन में पूरी होते हुए देखते हैं | 
  • और अब प्रभु यीशु मसीह जीवित हैं और  स्वर्ग में हैं |
  • तो आईये हम आज ही हमारे प्रभु यीशु मसीह को पूरे आदर और सम्मान के साथ धन्यवाद कहे , धन्यवाद् देते है प्रभु येशु मसीह हम सब आपको, क्योकि आपने हमारे लिए सब कुछ पूरा किया हैं | आमीन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top