1.बाइबल क्या है ? What is Bible?
- बाइबिल शब्द लतिनी , यानी की LATIN भाषा में ‘Biblia‘ और यूनानी, अर्थात GREEK भाषा में ‘Biblos‘ से लिया गया है। इस का अर्थ पुस्तके याने किताबे होता हैं । जो कि परमेश्वर की प्रेरणा से लिखी गई है |
- बाइबिल में कुल 66 किताबे हैं | जो की 2 भाग मे विभाजित किये गए है , पुराना नियम और नया नियम | पुराने नियम में 39 पुस्तकें हैं और नया नियम में 27 पुस्तकें हैं।
- यह किताब पवित्र है | क्योंकि परमेश्वर ने जो जो बाते कहीं वह इसमें लिखी गयी है | परमेश्वर ने अलग-अलग समयो पर अलग-अलग लोगों को अपनी बातें कहि, और उन्होंने बाइबल में जैसे परमेश्वर ने कहा ठीक वैसे ही इन सारी बातों को बाइबिल में दर्ज किया गया है।
- ये पुस्तक तक़रीबन ४० लोगो के द्वारा लिखी गयी है। उनमे से कुछ लोग विद्वान थे , कुछ अगवे (Leader )थे, कुछ साशक (राजा) थे, कुछ चरवाहे यानी की (shepherd) थे, कुछ अधिकारी थे, कुछ कर लेनेवाला (Tax collector) और चिकित्सक (डॉक्टर) थे।
- ४० लोगो ने अलग अलग समयो पर ६६ किताबे लिखी, इन सभी किताबों को मिलाकर एक ही किताब बनाई गई, आज हम बाइबिल के रूप में जानते हैं । जब की व्यक्तिगत एक दूसरोको नही जानते थे एक लेखक का दूसरे लेखक से कई सालो का अंतर था । इसके बावजूद ऐसा लगता है, कि बाइबिल को एक ही व्यक्ति ने लिखा है । पर लिखने वाले ४० लोग थे , पर लिखवानेवाले एक हि थे, जो की स्वयंम परमेश्वर हैं । अर्थात पवित्र आत्मा ।
- बाइबल की किताब को पवित्र शास्त्र के अलावा भविष्यवाणी की भी किताब कहा जाता है क्योंकि इस पुस्तक में जो हुआ था , और जो हो रहा है और जो होने वाला है ,वह सब इस पुस्तक में परमेश्वर की ओर से भविष्यवाणी की गई है | और हम हिस्ट्री यानी की इतिहास में देखते भी है कि बहुत सी बातें आज जो बाइबिल में हम पढ़ते आए हैं , उसमें से बहुत सी भविष्यवाणी आज पूरी होती हुई हम देखते आ रहे हैं | जैसे की बाइबिल मे ”दानिए” की एक भविष्यवाणी की किताब हैं । उसमे बड़े चार महान राज्यो के बारे में लिखा हुआ हैं । जब कि ये राज्य बने भी नहीं थे । तभी ये बाते लिखि गयी थी, की ये चार राज्य पृथ्वी पर राज्य करेंगें ।
वो चार राज्य ये हैं ।
1. नबुकदनेस्सर – The king of Babylon
जिसने अपनी रानी के लिए शानदार हैंगिंग गार्डेन बनवाया था ।2. कुसरु (Cyrus) – The fist Persion Empire
3. महान सिकंदर – The Great Alexander
जिसने पुरी पृथ्वि को लगभग अपनी मुट्ठि में करली थी ।4. जूलियस सीज़र – Julius Caesar
रोमन सम्राट जूलियस सीज़र जूलियन कैलेंडर के प्रणेता थे ।चौथे राज्य के आलावा ५ वे राज्य के बारे में भी बताया गया हैं । उनका नाम प्रभु येशु मसीह हैं । और प्रभु येशु मसीह का राज्य युगानुयुग (सदाकाल) तक बना रहेगा । ऐसी भविष्यवाणी की गयी थी ।
- जीसस क्राइस्ट यानी कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म की भविष्यवाणी पहले ही से बाइबल में लिखी थी | और वैसे ही प्रभु यीशु मसीह ने जन्म भी लिया और जैसे बाइबल में लिखा था , कि वह हमारे पापों के लिए मारा जाएगा, गाड़ा जाएगा, और तीसरे दिन जी उठेगा | और यह बात बहुत सही भी है | क्योंकि सच में प्रभु यीशु मसीह हमारे पापों के लिए मारे गए गाड़े गये और तीसरे दिन जिंदा हुए इसे ही बाइबल में Gospel यानी की सुसमाचार यानी की खुशखबरी इसे ही कहते हैं| खुशखबरी इसलिए कहते हैं , क्योंकि प्रभु यीशु मसीह ने मौत को हराकर जिंदा हुए हैं |
2.क्या आप जानते हैं ? बाइबिल को पूरा लिखने में कितना समय लगा?
- क्या आप जानते हैं कि बाइबल को अलग-अलग समयो के लोगों ने अलग-अलग समयो पर लिखा परमेश्वर ने थोड़ी-थोड़ी बातें लोगों से की और बाइबल कंप्लीट करवाई सो ऐसे ही करते-करते बाइबल को कूल “1600 साल” से अधिक कंप्लीट होने में यानी कि पूरा होने में लगे |
3.क्या बाइबिल सिर्फ क्रिश्चियन यानी की ईसाइयों के लिए ही है ? या सिर्फ क्रिश्चियन ही इसे पढ़ सकते हैं?
- पवित्र शास्त्र सभी मानव जाती के लिए हैं । अर्थात बाइबिल क्यूंकि परमेशवर एक हि है , तो नीयम ( कानून ) भी एक हि होगा ना ? तो आप लोगों की जानकारी के लिए मैं बतादूं कि परमेश्वर ने बाइबल को हर मनुष्य जाति के लिए बनाया है | इसे हर एक मनुष्य जाति पढ़ सकती हैं | हर एक व्यक्ति को जरूर पढ़नी चाहिए । क्योंकि इस के बिना हम मंज़िल को हासील नहीं कर सकते है। अर्थात मोक्श प्राप्त नहीं कर सकते हैं । परमेश्वर ने यह कभी नहीं कहा कि, बाइबल सिर्फ ईसाइयों के लिए या सिर्फ यहूदियों के लिए हैं , बल्कि उन्होंने यह कहा है , की सभी मनुष्य जाति मेरे हैं , मैंने ही तुम सबको अपने हाथों से बनाया है | पर मनुष्य जाति ने अलग अलग धर्म जातिवाद बनाये और खुद से हि बहुत से ईश्वर को बनाएं |
- उदहारण के लिए कुछ बाइबिल के वचनों को पढ सकते है।
👇🏻 - रोमियो 1:21-25
[21]इस कारण कि परमेश्वर को जानने पर भी उन्होंने परमेश्वर के योग्य बड़ाई और धन्यवाद न किया, परन्तु व्यर्थ विचार करने लगे, यहां तक कि उन का निर्बुद्धि मन अन्धेरा हो गया।
[22]वे अपने आप को बुद्धिमान जताकर मूर्ख बन गए।
[23]और अविनाशी परमेश्वर की महिमा को नाशमान मनुष्य, और पक्षियों, और चौपायों, और रेंगने वाले जन्तुओं की मूरत की समानता में बदल डाला॥
[24]इस कारण परमेश्वर ने उन्हें उन के मन के अभिलाषाओं के अुनसार अशुद्धता के लिये छोड़ दिया, कि वे आपस में अपने शरीरों का अनादर करें।
[25]क्योंकि उन्होंने परमेश्वर की सच्चाई को बदलकर झूठ बना डाला, और सृष्टि की उपासना और सेवा की, न कि उस सृजनहार की जो सदा धन्य है। आमीन - हम आशा करते हैं कि हमने आपको बाइबल से सम्बन्धित जानकारी देने की कोशिश की है|
- धन्यवाद
- तो आओ हम सब परमेश्वर की और बढे और अपनी एक पर्सनल बाइबल ले आपको बाइबल हर लैंग्वेज में मिल सकती है आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो आपको बाइबल मिल सकती है|
- और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए और आपके जो भी सवाल होंगे आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं या आपको और कोई भी टॉपिक के ऊपर बाइबल से रिलेटेड जानकारी चाहिए तो आप हमें वह टॉपिक शेयर कर सकते हैं , हम उसे पर एक नई पोस्ट बनाएंगे और आपको उसका answer जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे|
- जय मसीह की आप सभी को | परमेश्वर आप सभी को आशीष दे |