पवित्र आत्मा कौन हैं ?

पवित्र आत्मा कौन हैं ? Who is Holy Spirit ?

१ पवित्र आत्मा कौन हैं?
पवित्र आत्मा परमेश्वर की आत्मा हैं । जैसे की हम वचनों में देखते हैं ।

(1 कुरिन्थियों 3:16-17)
[16]क्या तुम नहीं जानते, कि तुम परमेश्वर का मन्दिर हो, और परमेश्वर का आत्मा तुम में वास करता है?
[17]यदि कोई परमेश्वर के मन्दिर को नाश करेगा तो परमेश्वर उसे नाश करेगा; क्योंकि परमेश्वर का मन्दिर पवित्र है, और वह तुम हो।

2 पवित्र आत्मा को अपने जीवन में प्राप्त कैसे करे ?
जो कोई व्यक्ति प्रभु यीशु मसीह पर विश्वाश करेगा, बप्तिस्मा लेगा, और उसे अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करेगा तो, परमेश्वर उसे पवित्र आत्मा और अनंत जीवन देगा।
इन बतों से संबंधित बाइबल की कुछ आयतें ।
(प्रेरितों के काम 2:38)
[38]पतरस ने उन से कहा, मन फिराओ, और तुम में से हर एक अपने अपने पापों की क्षमा के लिये यीशु मसीह के नाम से बपतिस्मा ले; तो तुम पवित्र आत्मा का दान पाओगे।

3 पवित्र आत्मा हमारे जीवन में क्यों प्राप्त करना ज़रूरी हैं?
क्योंकि बिना पवित्र आत्मा के ना हम परमेश्वर की इच्छा पर चल सकते हैं, और ना हम स्वर्ग पहुंच सकते।
इसलिए हमे प्रभु येशु मसीह पर विश्वाश करना बहुत ही आवश्यक है। क्योकि की पवित्र आत्मा कि प्राप्ति हमें येशु मसीह पर विश्वाश करने से होती हैं ।

4 पवित्र आत्मा हमें क्या सिखाता है ?
पवित्र आत्मा हमें परमेश्वर की और उसके राज्य की (स्वार्गीय) बातें और हमें अपना जीवन कैसे सही से जीना है यह, और हमें एक दूसरे के लिए प्रार्थना करनी सिखाती हैं ।

5 पवित्र आत्मा हमारे जीवन में क्या बदलाव लाती हैं ?

* पवित्र आत्मा हमें दिन प्रति दिन सुधारती हैं।
*पवित्र आत्मा हमें सही निर्णय लेने में सहायता करती हैं ।
*पवित्र आत्मा हमें प्रार्थना करना सिखाती हैं ।
*पवित्र आत्मा हमें सामर्थ प्रदान करती हैं ।

(रोमियो 8:26)
[26]इसी रीति से आत्मा भी हमारी दुर्बलता में सहायता करता है, क्योंकि हम नहीं जानते, कि प्रार्थना किस रीति से करना चाहिए; परन्तु आत्मा आप ही ऐसी आहें भर भरकर जो बयान से बाहर है, हमारे लिये बिनती करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top